Friday, May 10th, 2024

मप्र के बीएड कालेजों  में दाखिला लेकर डिग्री करने  में  छात्रों से आगे निकलेंगी छात्राएं 

भोपाल।  
उच्च शिक्षा विभाग ने प्रदेश के बीएड, बीएससी बीएड, बीए बीएड, बीपीएड, एमएड, एमपीएड के 600 कालेज में दाखिला कराने के लिए काउंसलिंग शुरू कर दी है। इसके पहले चरण में करीब 28 हजार विद्यार्थियों ने अपना पंजीयन कराया है। इसमें छात्रों से दोगुनी संख्या में छात्राओं ने प्रवेश लेने में रुचि दिखाई है। 


बीएड कालेजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। 516 से उनकी संख्या बढ़कर 600 तक पहुुंच गई है। इसी तरह छात्राओं में बीएड के साथ एनसीटीई के सात कोर्स में दाखिला लेकर डिग्री करने की दिलचस्पी बढ़ रही है। विभाग ने उक्त सभी सात कोर्स में दािखला कराने के लिए तीन चरण में काउसंलिंग रखी है। इसके प्रथम चरण में 12 अप्रैल को पंजीयन समाप्त हो गया है। इसमें करीब 28 हजार विद्यार्थियों ने अपना पंजीयन कराया है। इसमें सबसे ज्यादा चौकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं। इसमें सबसे ज्यादा 18 हजार 473 छात्राओं ने अपना पंजीयन कराया है। जबकि छात्रों की संख्या छात्राओं से आधी ही रह गई है। पंजीयन की अंतिम तिथि तक नौ हजार 895 छात्रों ने पंजीयन कराया है। इससे स्पष्ट होता है कि छात्रों की अपेक्षा छात्राएं दो साल में पढ़ाई पूरी केर स्कूलों में पढ़ाकर अपना भविष्य बनाना चाहती हैं। उक्त पंजीकृत विद्यार्थी 15 अप्रैल तक अपने समस्त दस्तावेजों का सत्यापन करा पाएंगे। आज राम नवमीं होने के कारण अवकाश रखा गया है। इससे सत्यापन नहीं हो पाएंगे, लेकिन कल रविवार होने के कारण हेल्प सेंटरों को खुला रखा गया है। जहां पहुंचकर विद्यार्थी अपना सत्यापन करा पाएंगे। 
85 नये कालेजों को मौका 
विभाग ने वर्तमान सत्र में दाखिला देने 85 नये बीएड कालेजों को काउंसलिंग में शामिल किया है। इससे उनकी संख्या 600 तक पहुंच गई है। जबकि गत वर्ष  516 कालेजों की काउंसलिंग हुई थी। अभी भी करीब एक सैकड़ा कालेज काउंसलिंग में भागीदारी करने के जद्दोजहद कर रहे हैं। वे एनसीटीई का मान्यता पत्र, फीस कमेटी से फीस निर्धारण का पत्र और संबंधित विवि का संबद्धता पत्र लेकर काउंसलिंग में शामिल होने के प्रयास कर रहे हैं। इससे दूसरे राउंड की काउंसलिंग में कालेजों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है।  
15 और 16 को होगा प्रोफिसिएन्सी टेस्ट
सत्यापन 15 अप्रैल तक होंगे। अभी तक करीब 13 हजार विद्यार्थियों का सत्यापन हो चुका है। अब शेष 15 हजार विद्यार्थियों का सत्यापन होना शेष रह गया है, जो उक्त दो दिनों  में  हो  सकता  है।   विभाग 15 और 16 अपै्रल को बीपीएड व एमपीएड के दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों का फिटनेस, प्रोफिसिएन्सी टेस्ट कराएगा। 18 अप्रैल को उनकी संकेतिक सूची करने के बाद विभाग 25 अप्रैल की सूची जारी कर प्रवेश कराएगा। विद्यार्थी मेरिट सूची में स्थान हासिल करने के बाद 25 से तीस अप्रैल तक दाखिला ले पाएंगे। इसके बाद रिक्त सीटों की सूची एक मई को जारी कर दी जाएगी। इसके बाद दूसरे राउंड की काउंसलिंग दो मई से शुरू होगी। 

Source : MP Education

संबंधित ख़बरें

आपकी राय

11 + 13 =

पाठको की राय